।।जय श्री गणेश।।

गुरुदेव के पावन जन्मदिवस के शुभ अवसर पर स्मृति कल्प परिवार को उनका स्नेहिल प्रेम, आशीर्वाद एवं दिव्य सानिध्य प्राप्त होना हम सभी के लिए परम सौभाग्य का विषय है।

इसी पुण्य अवसर पर भगवान स्वरूप देव वृक्ष (ब्रह्मा–विष्णु–महेश) त्रिवेणी रोपण स्थापना का सौभाग्य मिलना गुरुदेव की विशेष अनुकम्पा एवं कृपा का सजीव प्रमाण है।

स्मृति कल्प परिवार की ओर से गुरुदेव को उनके पावन जन्मदिवस पर कोटि-कोटि शुभकामनाएँ।

गुरुदेव का आशीर्वाद सदैव हम सभी को धर्म, सेवा और लोककल्याण प्रकृति प्रेम के मार्ग पर अग्रसर करता रहे।

।।एक कदम प्रकृति की ओर।।